ad

आज होगी स्वामी माधवदास जी के सानिध्य में पूज्य चालिहा पर्व की आरती एवं 01 अगस्त को होगी परम पूज्यनीय साईं शहेरावाले की अमृतवाणी वर्षा


आज होगी स्वामी माधवदास जी के सानिध्य में पूज्य चालिहा पर्व की आरती एवं 01 अगस्त को होगी परम पूज्यनीय साईं शहेरावाले की अमृतवाणी वर्षा

खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के सयुंक्त तत्वावधान में 40 दिनों तक पूज्य चालिहा महोत्सव के दौरान अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर आज गुरूवार 31 जुलाई को रात्रि 7 बजे बालकधाम प्रमुख स्वामी माधवदास जी उदासीन के सानिध्य में पर्व की आरती आयोजित होगी। वही नगर के श्रद्धालुओं पर 01 अगस्त शुक्रवार को गुजरात के परम पूज्यनीय साईं शहेरावाले जी व्दारा अमृतवाणी वर्षा होगी। आयोजनों का लाभ लेने की अपील मोहन दीवान, धनश्याम संतवानी, अशोक मंगवानी, व्दारकादास मोहननी, संजय सबनानी, निर्मल मंगवानी, राकेश पंजाबी, नरेश, किशोर लालवानी, राम वासवानी, निमिश रामसिधानी, मनोहर संतवानी, रवि गिदवानी, प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, राहुल गेलानी, अजय मंगवानी, विक्रम सहजवानी, अनिल सबनानी, चंद्रशेखर कारडा आदि सहित श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगण व्दारा की गयी है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post