विधायक डॉ. शर्मा ने खेल मंत्री से की मुलाकात, नर्मदापुरम में खेल सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा
भोपाल। नर्मदापुरम जिले में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने एवं खेल अधोसंरचना के विस्तार को लेकर विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से आत्मीय भेंट कर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने मंत्री श्री सारंग के समक्ष नर्मदापुरम विशेषकर इटारसी क्षेत्र में खेल मैदान, स्टेडियम एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की आवश्यकता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाबद्ध रूप से विकास कार्य होना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. शर्मा ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम जिले में बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाएं मौजूद हैं, जिन्हें सही मंच, संसाधन एवं प्रशिक्षण मिल सके, इसके लिए खेल मंत्रालय का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने आग्रह किया कि जिले में खेलों को लेकर नई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, नगर पालिका परिषद इटारसी के अध्यक्ष श्री पंकज चौरे, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, भाजपा इटारसी मंडल अध्यक्ष श्री राहुल चौरे, श्री गोविन्द राय, श्री अभिषेक कन्नौजिया सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री श्री विश्वास सारंग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि नर्मदापुरम जिले में खेल सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और नर्मदापुरम इसमें कोई अपवाद नहीं रहेगा।