गोस्वामी तुलसीदास की 528 वीं जयंती मनाई गई : तुलसी के राम जग मे प्रसिध्द है-पं.विनोद दुबे
इटारसी । प्रतिवर्षानुसार श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज में गोस्वामी तुलसीदास की इस वर्ष 528 वी जयंती मनाई गई।
मुख्य आचार्य पं.विनोद दुबे ने गोस्वामी तुलसीदास के तेलचित्र पर पुष्पाहार अर्पित करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि तुलसी के राम जग मे प्रसिध्द हो गये। आयोध्या में प्रभु श्रीराम का विशाल मंदिर बनाने के लिए श्रीराम चरित मानस का बड़ा योगदान है। पं.दुबे ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीराम चरित मानस रूपी ऐसा गं्रथ दुनिया को दिया कि सभी सनातनी इसका सम्मान करते है। जिस तरह हर घर में तुलसी का पौधा होता है उसी तरह हर सनातनी के घर मे तुलसीदासजी द्वारा लिखित श्री राम चरित मानस होती है। प्रारम्भ मे गोस्वामी तुलसीदास जी के तेल चित्र पर पुष्पाहार अर्पित किये गये।