मित्र मिलन काव्य गोष्ठी संपन्न
इटारसी । "नाविक काव्य परिषद् इटारसी " द्वारा कविवर नारायण श्रीवास्तव (करेली) के मुख्य आथित्य में "मित्र मिलन काव्य गोष्ठी" आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ कश्मीर सिंह उप्पल तथा कुशल संचालन हिमांशु शर्मा ने किया।कार्यक्रम में स्थानीय एवं नर्मदापुरम से पधारे कवियों में सर्वश्री प्रदीप दुबे"दीप", खेमचंद यादवेश, बाबूलाल"कदम", तरुण तिवारी, मदन तन्हाई, विकास उपाध्याय, आलोक शुक्ला, मोहन झलिया, स्वर्णलता छेनिया, प्रमिला किरण ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया।अंत में रामकिशोर नाविक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags:
साहित्यक समाचार