ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों को मिला प्यार और उपहार
इटारसी। आज ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर न्यू यार्ड मस्जिद के यूनुस खान, इरफान खान, फारूक खान, अजीज खान सहित कई समाजसेवी भाइयों ने मिलकर मुस्कान संस्था पहुँचकर बच्चों के बीच सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान संस्था के बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता, टेस्टी आइटम्स एवं गिफ्ट वितरित किए गए।
बच्चों को ईद मिलादुन्नबी के महत्व और पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाओं के बारे में जानकारी भी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी हमें मानवता, भाईचारे, आपसी प्रेम और सेवा की राह दिखाती है।
इस अवसर पर मुस्कान संस्था के संचालक मनीष ठाकुर ने बताया कि संस्था में सभी धर्मों के लोग आकर अपने-अपने त्यौहार बच्चों के बीच मनाते हैं। यही हमारी असली ताकत है, जहाँ प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनता है। उन्होंने सभी साथियों का आभार भी व्यक्त किया।
कार्यक्रम में रितु राजपूत, विशाखा अंजीकर, रानी राजपूत, मोना जॉनसन, नीतू नायक आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने उपहार पाकर खुशी जाहिर की और मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।