पार्षद अनुराधा दीपक दीक्षित ने निभाया वादा — वार्ड 08 की आंगनवाड़ी को दी नई वजन मापने की मशीन
सिवनी मालवा । वार्ड क्रमांक 08 की कांग्रेस पार्षद अनुराधा दीपक दीक्षित ने अपने वादे को निभाते हुए क्षेत्र की आंगनवाड़ी को नई वजन मापने की मशीन प्रदान की है।
विगत दिनों पोलियो अभियान के दौरान जब पार्षद अनुराधा दीपक दीक्षित वार्ड की आंगनवाड़ी पहुंची थीं, तब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सविता झरानियां और सहायिका सायरा बी ने उन्हें बताया था कि बच्चों की वजन मापने की मशीन खराब हो चुकी है। इस पर पार्षद ने तुरंत ही नई मशीन देने का वादा किया था।आज उसी वादे को पूरा करते हुए कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित ने आंगनवाड़ी पहुंचकर बच्चों के लिए नई मशीन भेंट की,और स्वयं ने आरुषि तवर, शशांक लोवंशी, सिया ऊईक, शिफा खान, सहित कई बच्चों का वजन किया।इस अवसर पर दीपक दीक्षित ने कहा —“आंगनवाड़ी की शुरुआत हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के शासनकाल में 2 अक्टूबर 1975 को हुई थी।
उस समय से ही कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा देश के समग्र विकास और गरीब वर्ग के सशक्तिकरण की रही है।
आंगनवाड़ी जैसी योजनाएं इसी दूरदृष्टि का परिणाम हैं, जिनसे आज लाखों बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो रहा है।
हमारा संकल्प है कि वार्ड की हर आंगनवाड़ी में बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध हों।”
वहीं वार्ड निवासी संतोष लोवंशी ने कहा —
“कांग्रेस पार्षद अनुराधा दीपक दीक्षित के कार्यकाल में वार्ड क्रमांक 08 में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं।कई सड़क और नालियों का निर्माण हुआ है, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं में लगातार सुधार देखने को मिला है।कई वर्षों के बाद वार्ड को ऐसे पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि मिले हैं जो न केवल जनता की समस्याएं सुनते हैं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर हल भी करते हैं।”इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सविता झरानियां और सहायिका सायरा बी ने पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहयोग से बच्चों के स्वास्थ्य मापन कार्य में अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
.jpg)
