कायस्थ समाज ने यम द्वितीया पर्व भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा कर हर्षोल्लास से मनाया
सिवनी मालवा । पांच दिवसीय दीपावली पर्व के अंतर्गत आने वाले भाईदूज (यमद्वितीया) पर्व गुरुवार 23 अक्टूबर को कायस्थ परिवार समिति युवा प्रकोष्ठ द्वारा राकेश श्रीवास्तव (लाला टेंट हाउस) के निवास ठाकुर मोहल्ला सिवनीमालवा में सभी सामाजिक बन्धुओं की उपस्थिति में एकत्र होकर सामूहिक रूप से मनाया गया। यम द्वितीया पर अपने इष्ट देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी एवम कलम-दवात की पूजन पूरे विधि-विधान से पंडित रामशंकर दुबे द्वारा मंत्रोच्चार,हवन,आरती के साथ करायी गयी। तत्पश्चात प्रसादी वितरण कर स्वल्पाहार कराया गया। सभी सामाजिक बंधुओं ने एक-दूसरे को दीपावली एवं भाई दूज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं इसी दौरान आगामी कार्यक्रम के विषय पर भी चर्चा की। इस अवसर पर समाज के सभी महिलाएं,पुरुष,बच्चे उपस्थित रहे।
.jpg)
