श्री गोवर्धननाथजी की हवेली में अन्नकूट महोत्सव मनाया
सिवनी मालवा । श्री गोवर्धन नाथ जी की हवेली में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर ठाकुर जी की हवेली को फूलों एवं लाइटिंग से सजाया गया ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार किया गया प्रातः काल 11बजे गोबर के गोवर्धन नाथ जी बनाकर वैष्णवो द्वारा पूजा अर्चना की शाम 5 बजे अन्नकूट दर्शन रखें गये ठाकुर जी के समक्ष छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया गया वैष्णवों व्दारा ओ गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रयो फूलों में सज रहे हैं वृंदावन बिहारी जीमो म्हारा श्याम धनी जिमावे बेटी जाट की जैसे सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई इस खुशी के अवसर पर मंदिर में आतिशबाजी की गई तत्पश्चात गाजे बाजे के ठाकुर जी की महाआरती की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया इस अवसर पर वैष्णवों में विजय अग्रवाल पी डी सारडा राधारमण खडलोया प्रदीप अग्रवाल नंदकिशोर व्यास विनीत राठी गिरीश मोदी सचिन महेश्वरी जगदीश राठी हरि खटलोया विपुल सारडा कल्पना अग्रवाल शोभा अग्रवाल वंदना अग्रवाल ज्योति व्यास नीरू राठी स्वाति महेश्वरी कृष्णा तिवारी लक्ष्मी टावरी सहित सैकड़ो की संख्या में वैष्णव उपस्थित थे।
.jpg)
