विश्व हिंदू परिषद ने गोवंश की पूजा अर्चना कर मनाया गोपाष्टमी का महापर्व : गौवंश की रक्षा एवं सेवा करने का लिया संकल्प
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा वार्षिक कार्यक्रम गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा एवं विश्वास के साथ तेरहवीं लाइन स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में गौरक्षकों एवं गोपालकों के बीच मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
सर्वप्रथम गाय के माथे पर तिलक लगाकर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर आरती उतारी गई। तत्पश्चात गुड़ का भोग लगाया गया और खली चुनी समर्पित कर सेवा की गई तथा संकल्प लिया कि वेदलक्षना गौ माता की रक्षा एवं सेवा करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी गौसेवकों का सम्मान किया गया।
प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण गौचारण के लिए गए थे। आज के दिन ही ठाकुर जी का नाम गोपाल पड़ा था इसलिए आज के दिन को गोपाष्टमी के नाम से जाना जाता है। गौमाता को भगवान का स्थान दिया जाता है।
विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने कहा कि आज की सभ्यता में कुत्ता घुमाना उच्चकोटी का काम हो गया है और गाय पालना निम्नकोटि का कार्य हो गया। हमें पाश्चात्य सोच को बदलना है।
जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि हमें गौ माता की सेवा के लिए सारे संसार को प्रेरित करना है तभी जीवन की गोपाष्टमी वास्तविक गोपाष्टमी होगी।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनुरुद्ध चंसौरिया,जिला सह धर्म प्रसार प्रमुख जयपाल सिंह राजपूत,जिला संयोजिका तरुणा सोनी,जिला सह संयोजक प्रदीप दायमा,समाजसेवी राजेंद्र शर्मा,नगर अध्यक्ष महेश वालेचनी,नगर मंत्री यश शर्मा,नगर संयोजिका अनीता तिवारी,सह संयोजिका आरती मालवीय,सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,बाल संस्कार केंद्र प्रमुख आशा गोस्वामी,समाजसेवी अर्चना मालवीय,ज्योति गोहिया,ऊषा मालवीय,प्रीति मालवीय,मंजू बाथरी,हरि सिंह,हरिशंकर,अमित कुरंगा,योगेश दुंदुभी,मुन्नू चंदेले,अजय भदौरिया एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौसेवकों का हुआ सम्मान - विक्रम यादव,गौरव सोनी,संजय लौवंशी,अभिषेक भदौरिया,यश शर्मा, त्रिवेंद्र चंदेले,संदीप चौरे एवं गुप्ता जी।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख
नर्मदापुरम
.jpg)
