विश्व हिंदू परिषद ने विजयादशमी पर किया विशाल शस्त्र पूजन : अखाड़ों को करेंगे पुनर्जीवित बनाएंगे शक्ति का केंद्र
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा दशहरा के पावन पर्व पर बजरंग व्यामशाला मालवीयगंज में भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी बंधु उपस्थित रहे।
जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत ने कहा कि हिंदू सनातन धर्म का यह सबसे बड़ा त्योहार है। यह उत्सव हमें असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देता है। अखाड़ों के माध्यम से ही हमारी संस्कृति जीवित है। हमें अखाड़ों को अपनी शक्ति का केंद्र बनाना है।
विहिप द्वारा अखाड़ों को जीवित रखने पर संचालक एवं पहलवानों का सम्मान गमछा पहनाकर किया। पहलवानों ने भी आए हुए विहिप पदाधिकारियों का आभार माल्यार्पण कर जताया।
इसके पूर्व ब्राह्मण देवताओं एवं पहलवानों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। अंत में हनुमान जी महाराज की आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद एवं पहलवान शंकर यादव,चिमन पहलवान,शैलेन्द्र सिंह चौहान,गुड्डू पहलवान,चंदन बाथरी,गोलू पटेरिया,गोलू चौरे,विहिप नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,नगर सह मंत्री इंदर मेहरा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,गौरक्षा प्रमुख त्रिवेंद्र चंदेले,आकाश मेहरा आदि के साथ अन्य सनातनी बंधु एवं पहलवान उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
उपाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद इटारसी
जिला नर्मदापुरम