सद्भावना मंच ने राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को याद कर दी गई पुष्पांजलि
खंडवा। सद्भावना मंच व्दारा मालीकुआं स्थित कार्यालय पर आजाद भारत के महत्वपूर्ण स्तंभों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121 जयंती मनाई। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद जैन नेे करते हुये कहा कि यदि हमारा मनोबल ऊंचा, श्रेष्ठ और समाज हितकारी है तो हम जो भी संकल्प लेते हैं या समाज के बदलाव का बीड़ा उठाते हैं तो वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने मनोबल से ही समाज को नई राह दिखाई। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, नारायण फरकले, डां. एमएम कुरैशी, कमल नागपाल, राजेश पोरपंथ, त्रिलोक चौधरी, गणेश भावसार, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, योगेश गुजराती, अशोक पारवानी, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, नदीम रायल, शोभाराम रावत आदि मौजूद मंच सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किए। संचालन निर्मल मंगवानी एवं आभार मंच के उपाध्यक्ष आनंद तोमर ने व्यक्त किये।