बोलती कलम परिवार का नवरात्रि पर्व पर ऑनलाइन(लाइव) आयोजन हुआ
अंत हुआ नवरात्र का हुआ आगमन खास ।
दैत्यों का संहार हुआ छाया मन में उल्लास ।।
सरायपाली । नवरात्रि के पावन अवसर पर बोलती कलम परिवार द्वारा "शक्ति की आराधना" विषय पर विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन 22 अक्टूबर 2025, से प्रारंभ हुआ था लगातार माता के नौ दिन तक शाम 5 बजे से प्रारंभ होता रहा , जिसका संचालन एंकर संजय राय 'साई' ने किया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय रहा – "शक्ति की आराधना, विजयोत्सव या अच्छाई और सत्य की जीत"। 1अक्टूबर 2025 को नवमी और विजय दशमी तिथि के कारण इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा विजयोत्सव का भी काव्य, गीत प्रस्तुत किया गया ,मां सरस्वती के चरणों में वंदना अतिथियों के स्वागत हेतु गीत प्रस्तुतिकरण, अध्यक्ष महोदया पुष्पा पाठक जी ने प्रतिभागियों की भूरी भूरी प्रशंसा की ।इसमें कई सम्मानित प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की, जिनमें शामिल रहे - वंदना "वाणी" , डॉ. शिवनाथ सिंह "शिव" , जया शर्मा "प्रियंवंदा" ,प्रतिभा दिनेश कर , डॉ. विजय लक्ष्मी, कुसुम रानी सिंघल , पूनम सिंह "प्रिय श्री" , मधु कैथवार ।
मां दुर्गा की आराधना के साथ कार्यक्रम का समापन जय माता दी के उद्घोष से हुआ।
प्रेषक : श्रीमती प्रतिभा दिनेश कर विकासखंड सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़