युवा उत्सव के अंतर्गत पोस्टर निर्माण, कोलाज़ एवं कार्टूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
इटारसी । शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में युवा उत्सव के अंतर्गत आज पर्यावरण संरक्षण में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर *"पोस्टर निर्माण"* , भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध आयाम विषय पर *"कोलाज़"* एवं भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर *"कार्टूनिंग"* प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ. संजय आर्य एवं डॉ. भावना यादव उपस्थित थी। कोलाज़ प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजरी अवस्थी, डॉ. शिरीष परसाई एवं कु. तरुणा तिवारी उपस्थित थी एवं कार्टूनिंग प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में श्री अनिल माहोबे, कु. प्रिया कलोसिया एवं कु. करिश्मा कश्यप उपस्थित थी। "पोस्टर निर्माण" में प्रथम स्थान कु. सृष्टि आरभी , द्वितीय स्थान कु. दुर्गा प्रजापति तथा तृतीय स्थान कु. राशिका चौधरी ने प्राप्त किया। "कोलाज़" प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. जेनब बी, द्वितीय स्थान कु. आस्था यादव तथा तृतीय स्थान कु. सुभी बाथरे ने प्राप्त किया तथा "कार्टूनिंग" प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. चारु यादव एवं द्वितीय स्थान कु. ट्विंकल मालवीय ने प्राप्त किया। प्राचार्य श्रीमती मंजरी अवस्थी ने कहा कि छात्राए युवा उत्सव की विधाओं में भाग लेकर हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ रही है जिससे उनमें आत्म विश्वास की भावना जागृत हो रही है। इस अवसर पर डॉ. संजय आर्य कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में प्रकृति को माता और पर्यावरण को जीवन माना गया है यही दृष्टि आज के पर्यावरण संरक्षण की मूल कुंजी है। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्राध्यापकों डॉ. हरप्रीत रंधावा, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, श्री अनिल माहोबे, तरुणा तिवारी, कु. प्रिया कलोशिया, कु.करिश्मा कश्यप एवं छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा। अंत में निर्णायकगणों एवं विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्राचार्य
श्रीमती मंजरी अवस्थी