विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुस्कान संस्था में बालिकाओं संग मनाई दीपावली की खुशियां
सेवा और संस्कार की पाठशाला — विधायक ने कहा, मुस्कान संस्था समाज में आशा की ज्योति जला रही है
विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुस्कान संस्था पहुंचकर बालिकाओं को दी दीपावली की शुभकामनाएं
संस्था के सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा — “यह कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत”
इटारसी । खजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा मुस्कान संस्था पहुंचे, जहाँ उन्होंने संस्था की बालिकाओं से स्नेहपूर्वक मुलाकात की, उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री शर्मा ने संस्था द्वारा संचालित सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि “मुस्कान संस्था समाज में सेवा, संस्कार और संवेदना का अद्भुत उदाहरण है।”
इस अवसर पर विधायक डॉ. सीता शरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे भी उपस्थित रहे। संस्था परिवार की ओर से संचालक मनीष ठाकुर ने संस्था के सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी और विधायक श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया।
संस्था की बालिका बतिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर पुष्प वर्षा के साथ विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर रितु राजपूत, शालिनी निमोरिया, विक्रम सिंह, खाटू श्याम रसोई संयोजक लकी लखानी, नितिन वर्मा, रानी राजपूत, मोना जॉनसन, विशाखा अंजीकर, नीतू नायक सहित संस्था का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।