ad

विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद, इटारसी द्वारा दीपावली स्नेह-मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न


विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद, इटारसी द्वारा दीपावली स्नेह-मिलन एवं सम्मान समारोह संपन्न

इटारसी। विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद, इटारसी द्वारा दीपावली स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रथम बैच से लेकर नवीन सत्र तक के पूर्व छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ पूर्व प्राचार्य श्री हरीश मालवीय ने की, विद्यालय के प्रथम बैच के पूर्व छात्र श्रीप्रकाश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा ‘बिट्टू’ एवं छविराज सोनी द्वारा स्नेह-मिलन के उद्देश्य एवं परिषद की आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की गई।

मुख्य वक्ता एवं विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद के विभाग प्रमुख अभिषेक तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि - “विद्यालय से मिली संस्कारनिष्ठ शिक्षा के कारण आज प्रत्येक पूर्व छात्र अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि हम सब समाजहित के लिए सामूहिक रूप से उपयोगी कार्य करते रहें। ऐसे आयोजनों से न केवल आपसी संपर्क सुदृढ़ होता है, बल्कि विद्यालय से भावनात्मक जुड़ाव भी और गहरा होता है।”

समारोह में अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व छात्रों सौरभ दुबे, डॉ. साक्षी शर्मा, शिवकुमारी पटेल, कवि डॉ. नीरज चौधरी ‘नीर’, मुकेश श्रीवास्तव एवं श्रीप्रकाश भारद्वाज का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

इस अवसर पर एड. संतोष गुरयानी, सुनील पाठक, कल्पेश अग्रवाल, डॉ. संतोष सोनी, राहुल जैन, डॉ. राधिका पटेल, मेघा दीक्षित, रजत दुबे एवं चंद्रभान कौरव ने विद्यालय से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए, जिससे वातावरण भावविभोर और प्रेरक बन गया। सभी उपस्थित पूर्व छात्रों को भेंटस्वरूप पूर्व छात्र परिषद द्वारा निर्मित सीडबॉल पैकेट प्रदान किए गए। अंत में विद्यालय प्रांगण में दीप प्रज्वलन एवं आतिशबाज़ी के साथ दीपावली पर्व सामूहिक रूप से उल्लासपूर्वक मनाया गया।

विदित हो कि विद्याभारती पूर्व छात्र परिषद देशभर में 01 करोड़ से अधिक पंजीकृत सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा पूर्व छात्र संगठन है, जो समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान देने के लिए निरंतर कार्यरत है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post