ad

जेस द्वारा श्री अरुण जैन को इंजिनियर ऑफ़ द ईयर का सम्मान दिया गया


जेस द्वारा श्री अरुण जैन को इंजिनियर ऑफ़ द ईयर का सम्मान दिया गया

फ़रीदाबाद। विगत 8 वर्षों से देश के गौरवशाली सेवा प्रकल्प, अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद में सिविल इंजिनियर के रूप में अपनी समर्पित सेवाएं दे रहे इंजी. अरुण कुमार जैन को जैन इंजिनयर्स सोसाइटी फ़रीदाबाद द्वारा वर्ष 2025 का इंजिनियर ऑफ़ द ईयर का गौरवशाली सम्मान प्रदान किया गया.

जेस फ़रीदाबाद इकाई द्वारा ग्रेटर फ़रीदाबाद में डॉ सुभाष जैन जी की अध्यक्षता में आयोजित एक गरिमामय समारोह में संरक्षक डॉ सुभाष जैन, महासचिव श्री धन कुमार जैन, श्रीमती नंदा जैन अध्यक्ष वर्धमान सेवा समिति, श्री आर. सी. जैन महासचिव वर्द्धमान सेवा समिति, श्री सुरेंद्र जैन अध्यक्ष सखी संगठन ने यह अलंकरण प्रदान किया.

श्री अरुण जैन की इंजीनियरिंग सेवाओं का उल्लेख करते हुये श्री मनोज जैन व श्री राजेश जैन ने बताया कि विगत 45 से अधिक वर्षों में इनके द्वारा देश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरे किये गये हैं जिनमें 50 एकड़ क्षेत्र में बना विद्युत लोको शेड झाँसी व रिमोट कंट्रोल सेंटर 1990 के दशक में इनके अधीन निर्मित किया गया. कटनी, दमोह खंड, भुवनेश्वर, खरगपुर,   पुरी खंड में बहुमंजिलि भवन व रिमोट कंट्रोल सेंटर आदि के कार्य इनके अधीन पूर्ण हुये. उज्जैन इंदौर व इटारसी जबलपुर के मध्य भी इसी तरह के कार्यों को इन्होने पूर्ण कराया.

विगत 8 वर्षों से 130 एकड़ के विशाल क्षेत्र में निर्मित 1 करोड़ वर्ग फुट के अमृता हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, आवासीय भवन, आडिटोरियम व अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्य में इनकी सक्रिय सहभागिता रही.

भारतीय रेलवे में इन्हें मण्डल, जोन व रेलवे बोर्ड के सम्मान मिले.

इंजिनियरिंग क्षेत्र में नीषणात श्री जैन की साहित्य के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहिचान है. इनकी 22 पुस्तकें, 3000 से अधिक रचनाएँ अब तक प्रकाशित हुयी हैं. संपादन, मंचसंचालन व गायन में भी दक्ष श्री अरुण जैन को साहित्य के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिले हैं.

आकाशवाणी, दूरदर्शन से जुड़े श्री जैन पर्यावरण संरक्षण व समाज के निचले वर्ग को शिक्षा प्रदान करने में अपना योगदान दे रहे हैं.

कार्यक्रम में श्रीमती शिल्पी कासलीवाल, श्रीमती निधि जैन नागपुर, श्री अभिनव जैन, अम्बर जैन, श्रीमती उर्मिल जैन, श्रीमती रिया जैन, डॉ आकांक्षा जैन के साथ साथ कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

श्री अरुण जैन ने इस सम्मान हेतु आभार व्यक्त करते हुए इसे प्रभु, गुरु अनुकम्पा व बड़ों के आशीर्वाद का सुफल मना. अपने इंजिनियरिंग कार्य के प्रेरक संस्मरण उन्होंने सुनाये व बताया कि 1980 में राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर नैनीताल में उन्होंने शिक्षण का कार्य भी किया था जो उन्हें आज भी बहुत याद आता है.

कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का संचालन डॉ सुभाष जैन गुरूजी ने  किया.श्री अभिनव जैन, अम्बर जैन ने आभार व्यक्त किया. स्वादिष्ट अल्पाहार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. सभी ने आपस में आने वाले ज्योति पर्व की मंगलकामनाएं एक दूसरे को भेंट की.


देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post