आर.एस.एस. शताब्दी वर्ष पथ संचलन का सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा भव्य स्वागत
इटारसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पथ संचलन का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा एस.बी.आई. के पास स्थित विद्यालय के सामने विशेष स्वागत मंच तैयार किया गया, जहाँ शताब्दी वर्ष और पंच परिवर्तन पर आधारित आकर्षक झाँकी प्रस्तुत की गई।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पंच परिवर्तन के पाँचों आयाम - सामाजिक समरसता, स्वदेशी एवं स्व-बोध, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और कुटुंब प्रबोधन को सजीव रूप में प्रस्तुत कर समाज को प्रेरक संदेश देने का प्रयास किया।
इस अवसर पर प्रभु श्रीराम, श्री कृष्ण सुदामा, भारत माता, महारानी लक्ष्मीबाई, स्वामी विवेकानंद और सरदार भगत सिंह के रूप में सजे विद्यार्थियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया।
संचलन के स्वागत में विद्यालय की शिक्षिकाओं, समिति सदस्यों, पूर्व छात्रों और अभिभावकों ने पुष्पवर्षा कर भावपूर्ण श्रद्धा और उत्साह प्रकट किया।
.jpg)
