ad

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्डों का दौरा, नागरिकों ने रखीं विकास की मांगें


 

नगरपालिका अध्यक्ष ने किया वार्डों का दौरा, नागरिकों ने रखीं विकास की मांगें

इटारसी। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और विकास कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के सख्त निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान, कई स्थानों पर अतिक्रमण हटने के बाद सड़कों की चौड़ाई बढऩे से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। श्री चौरे ने वार्ड क्रमांक 15, 16, 19, 22 और 33 में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान पार्षद राहुल प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया भी उनके साथ रहे।

चौरे के विकास मॉडल की झलक

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि अध्यक्ष श्री चौरे के प्रयासों से कई संकरी गलियां अब खुली सड़कों में बदल रही हैं।

– वार्ड 16 में रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद 8 फीट चौड़ी सड़क अब 17 फीट चौड़ी हो गई है।

 – वार्ड 19 में इसी तरह, नाली निर्माण कार्य के निरीक्षण में सामने आया कि अतिक्रमण हटने के बाद 8 फीट की रोड की चौड़ाई बढ़कर 18 फीट हो गई है।

इन उदाहरणों से स्पष्ट है कि श्री चौरे केवल निर्माण कार्यों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे को अतिक्रमण मुक्त करके उसकी क्षमता बढ़ाने की दूरगामी सोच रखते हैं।

अमृत योजना का कार्य और नागरिक संवाद

वार्ड क्रमांक 33 में, श्री चौरे ने अमृत योजना के तहत बन रहे पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्डवासियों ने उनसे मुलाकात की और वार्ड में स्थित नाले पर सुरक्षा के लिए रैलिंग लगाने का अनुरोध किया। श्री चौरे ने तुरंत वार्ड वासियों को यह कार्य जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, कृष्णकांत शर्मा, आशीष परदेशी, शंकर राव, रंजीत सिंह, मदन अमरोही, राहुल खरे, दिनेश चौहान, सुनील मालवीय और अजय सिंह सहित अन्य वार्डवासी साथ रहे।

अन्य प्रमुख निरीक्षण

– वार्ड 15 में जिम वाली गली में चल रहे 130 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया।

 – वार्ड 22 में हाजी मंजिल क्षेत्र में डॉ. दयाल के निवास से जमानी वालों की चाल तक चल रहे नाली निर्माण कार्य को देखा। 

इस दौरान वार्ड पार्षद एवं सभापति श्रीमती गीता देवेंद्र पटेल भी उपस्थित रहीं। श्री चौरे ने विधायक निधि से चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत, वार्ड वासियों ने अध्यक्ष को चल रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।

 नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी अधिकारियों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और विकास कार्य समय-सीमा में पूरे किए जाएं। उनकी यह कार्यशैली यह दर्शाती है कि उनका लक्ष्य इटारसी को न केवल सुंदर, बल्कि सुव्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाना है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post