02 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा
इटारसी। सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में 02 जनवरी 2026, शुक्रवार को अभिमन्यु बस्ती स्थित वृंदावन गार्डन में विशाल हिंदू सम्मेलन के अंतर्गत संगीतमय भव्य रुद्राभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर आचार्य पंडित सोमेश परसाई जी के सान्निध्य एवं मुख्य आतिथ्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में धर्म, संस्कृति व सनातन मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन, तथा सामाजिक एकता के सुदृढ़ीकरण का संदेश देना है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज श्रीजी गौशाला में महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें आयोजन समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नागरिक, मातृशक्ति एवं युवा उपस्थित रहे। बैठक में आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं जनसहभागिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई तथा कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न कराने हेतु जिम्मेदारियाँ निर्धारित की गईं।
हिंदू सम्मेलन के संयोजक मनीष सिंह ठाकुर ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान मात्र नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने एवं सनातन सांस्कृतिक चेतना के जागरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने समस्त धर्मानुरागी नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
.jpg)
