श्री कान्हा फाउंडेशन द्वारा मुस्कान संस्था, इटारसी में गोद भराई संस्कार एवं महिला एवं बाल विकास द्वारा वीर बाल दिवस का गरिमामय आयोजन
इटारसी। नर्मदापुरम की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, ओझा बस्ती झुग्गी बस्ती की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए मुस्कान संस्था, इटारसी में श्री कान्हा फाउंडेशन द्वारा गर्भवती मातृ-शक्तियों हेतु गोद भराई संस्कार, मातृ शक्ति सम्मान एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएँ भी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ, जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री पंकज चौरे एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनीष ठाकुर द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में श्री चौरे ने कहा कि वीर बाल दिवस शौर्य, बलिदान और संस्कारों की अमर स्मृति का प्रतीक है। साहिबजादों की गाथा हमें दृढ़ संकल्प, धर्मनिष्ठा और संस्कारों के प्रति अडिग रहने की प्रेरणा देती है। गोद भराई संस्कार के माध्यम से मातृ शक्ति का सम्मान कर हम स्वस्थ, कुपोषण-मुक्त और सशक्त पीढ़ी की नींव रख रहे हैं।
श्री कान्हा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अनीता खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वस्थ माँ ही स्वस्थ शिशु एवं समृद्ध समाज की आधारशिला है। मातृ देखभाल, संतुलित पोषण एवं नियमित स्वास्थ्य जांच प्रत्येक गर्भवती माता के लिए अत्यंत आवश्यक है।” इसके पश्चात अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका एवं फाउंडेशन अध्यक्ष श्रीमती अनीता खंडेलवाल द्वारा प्रस्तुत मधुर गीतों ने वातावरण को भक्ति और भावनाओं से सराबोर कर दिया।
वीर बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों में आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, वहीं बालिका दर्शना रैकवार को उत्कृष्ट चित्रकला प्रस्तुति हेतु विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
मुस्कान संस्था के बच्चों द्वारा साहिबजादों की शौर्य गाथा पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने भावविभोर होकर सराहा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा वीर साहिबजादों की शहादत एवं बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ संदेश को रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया, जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम में मुस्कान अधीक्षक का रितु राजपूत परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला, पर्यवेक्षक श्रीमती मीना गांठले, रेखा चौरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ तथा श्रम निरीक्षक श्रीमती ज्योति अय्यर उपस्थित रहीं। सहयोग हेतु लायंस क्लब पंख की अध्यक्ष श्रीमती पूनम चेलानी, सचिव वनिता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अपूर्वा खंडेलवाल (प्रबंध निदेशक — सेलेक्ट सेवन प्रा. लि., मुंबई) एवं राशी खंडेलवाल के सहयोग हेतु भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
वंदना श्रीनिवास अग्रवाल एवं आरती अग्रवाल द्वारा गर्भवती माताओं एवं विजयी बच्चों को उपहार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मुस्कान संस्था के संचालक श्री मनीष ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत ‘वंदे मातरम्’ गीत के साथ हुआ।
.jpg)
