माहेश्वरी समाज ने मालपानी परिवार का सम्मान किया
इटारसी नगर में विगत दिनों मालपानी परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई रा मायरो कथा का सफल आयोजन संपन्न हुआ ।
कथा आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई बेहतर व्यवस्थाओं और धार्मिक आयोजन की सफलता को लेकर माहेश्वरी समाज इटारसी के द्वारा विजय मालपानी प्रदीप मालपानी सुनीत मालपानी मंगतूराम मालपानी का उनके निवास स्थल पर सम्मान किया गया समाज के वरिष्ठ सदस्य मेघराज राठी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम सामाजिक संस्था और धार्मिक चेतना को मजबूत करते हैं माहेश्वरी समाज के जिला सचिव प्रहलाद बंग ने मालपानी परिवार को इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा समाज को ऐसे आयोजनों से सकारात्मक दिशा मिलती है इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष रमेश चांडक उपाध्यक्ष अनिल राठी सचिव नितेश राठी केजी माहेश्वरी प्रदीप तोतला सतीश बांगड सहित बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज उपस्थित था।
.jpg)
