माहेश्वरी समाज द्वारा आदिवासी इलाके में वस्त्र वितरण किये गये
सिवनी मालवा । माहेश्वरी समाज द्वारा आदिवासी इलाके पीपलगोटा भावंदा नर्री बारहसेल पहुंचकर जरूरतमंदों को स्वेटर टोपे मोजे गुलबंद पेट शर्ट बिस्कुट टाफी वितरित की गई माहेश्वरी समाज का उद्देश्य ठंड के मौसम में इस इलाके में जो भी जरूरतमंद है उस तक जरूरत की सामग्री पहुंच जाये कोई भी व्यक्ति ठंड का शिकार ना हो माहेश्वरी समाज के विनीत राठी ने बच्चों को शिक्षित होने के लिए कहा गया सचिन माहेश्वरी ने कहा जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा के बराबर है इस अवसर पर विनीत राठी सुरेश राठी सचिन महेश्वरी ऋषभ खडलोया विपुल सारडा दीपक राठी विकास माहेश्वरी सीतेश सारडा गोविन्दा माहेश्वरी वंश राठी सहित सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।
Tags:
समाचार
.jpg)
