शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में दो स्व-रोजगार अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का शुभारंभ
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दो स्व-रोजगार आधारित अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों—वेब डिजाइनिंग एवं फैशन डिजाइनिंग का उद्घाटन समारोह दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक संचालित किए जाएंगे।
उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होंगे तथा रोजगार एवं स्व-रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे।
आईक्यूएसी प्रभारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने कहा कि अल्पकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्तमान समय की आवश्यकता हैं, जिनसे छात्राओं की व्यावहारिक दक्षताओं में वृद्धि होती है और उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री स्नेहांशु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वेब डिजाइनिंग प्रशिक्षण श्री सागर आहूजा द्वारा तथा फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण श्रीमती पूजा गुर्जर द्वारा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पहल छात्राओं को स्व-रोजगार की दिशा में सक्षम बनाने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. संजय आर्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि तकनीकी एवं रचनात्मक कौशल का समन्वय ही आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता की कुंजी है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं।
उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। सभी ने इस प्रशिक्षण पहल का स्वागत करते हुए इसे छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
प्राचार्य
डॉ. आर. एस. मेहरा
.jpg)
